हम तो ऐसे ना थे (मुसलमान)

 मेरे प्यारे मुसलमान भाईयों और बहनों इन सब को देखो


आपका ये लोग कैसे  शिकार करते हैं ताके तुम अपनी गर्दन ऊंची करके ना चल सको ये तुम्हारी इज्ज़त और आबरू को कैसे अपमानित करना चाहते हैं

मेरे प्यारे मुसलमान भाईयों और बहनों हम लोग तो ऐसे नबी को मानने वाले हैं जिसने हम को अमानत दार बनाया क्या तुमने नही पढ़ा कुफ्फारे मक्का को वो अपनी जवान जवान लड़कियों को आपके यहां अकेला छोड़ कर चले जाते थे

क्यों वो अपनी जवान जवान लड़कियों को आपके पास छोड़ जाते थे

इसलिए कि उनको मालूम था आप मुसलमान है

उनको मालूम था कि आप उनकी अमानत में खयानत नही करोगे उन्हे आपके ऊपर भरोसा था

लेकिन आज हमसे वफादारी का सबूत मांगा जाता है

आज हम वो अमानत वाली कॉम नही रही जो नबी करीम हमे देकर गए थे

हमे गद्दार कहा जाता हैं

हमे आतंक वाद से जाना जाता है

हमारे इतिहास को मिटाया जा रहा है

हमारे मज़हब को बुरा भला कहा जा रहा हैं 

हमारी इबादत गाहों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है 

हमारी कॉम की बच्चीयो को अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा हैं

ऐसा हमारे साथ क्यों हो रहा है

इसलिए कि हमने भी अपने विचार और व्यवहार को बदल दिया है

हमने भी अपने मज़हब को पीछे छोड़ दिया है

हमने भी अपने नबी करीम को छोड़ दिया है

हमने भी नबी करीम की सुन्नतों को छोड़ दिया है

हमने भी अपने इबादत गाहो को छोड़ दिया है

और अब हमने

शराब को पकड़ लिया है

नाच गाना हमारा काम है

हमारे दिल अब मुर्दा हो गए हैं

कुरआन हम नहीं पढ़ते

अल्लाह का फ़रमान हम नहीं सुनते हैं

फकत वस्सलाम

आपका खादिम आसिफ़ उमर 







Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन

मौत के वक़त ओर मौत के बाद मोमीन का ऐज़ाज

सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है